मुंबई, 07 मई (कड़वा सत्य) बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की आने वाली फिल्म जॉली एलएलबी 3 में काम करती नजर आ सकती हैं।
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की आने वाली फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ की शूटिंग शुरू हो गई है। हाल ही में अक्षय और अरशद वारसी ने इंस्टाग् पर एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी। चर्चा है कि अब इस फिल्म में हुमा कुरैशी की भी एंट्री हो गई है। कहा जा रहा है कि हुमा कुरैशी राजस्थान के अजमेर गई हैं और वह वहां पर जॉली एलएलबी 3 की कास्ट को ज्वाइन करेंगी। अक्षय और अरशद पहले से ही यहां इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
कुछ दिनों पहले फिल्म जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग शुरू होने की जानकारी देते हुए अक्षय ने इंस्टाग् पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसके साथ ही उन्होंने लिखा था, अब ओरिजिनल कौन और डुप्लिकेट कौन, ये तो पता नहीं. पर ये पक्का है कि ये जॉली गुड राइड होने वाली है। हमारे साथ बने रहें. जय महाकाल।
उल्लेखनीय है कि जॉली एलएलबी वर्ष 2013 में प्रदर्शित हुयी थी। इस फिल्म में अरशद वारसी ने मुख्य किरदार निभाया था। वहीं, वर्ष 2017 में प्रदर्शित जॉली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी। अब जॉली एलएलबी 3 में अरशद और अक्षय दोनों नजर आयेंगे।
कड़वा सत्य
			







							




