मुंबई, 14 जून (कड़वा सत्य) बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म सरफिरा का फर्स्ट पोस्टर रिलीज़ हो गया है।
अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म ‘सरफिरा’ से एक बार फिर दर्शकों को इंस्पायर करने के लिए तैयार हैं। ‘सरफिरा’ 12 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार है। यह फिल्म दर्शको को आम आदमी को बड़े सपने देखने चाहिए और अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए इंस्पायर करती है।
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म सरफिरा का पहला पोस्टर जारी किया। फिल्म सरफिरा में परेश रावल , राधिका मदन और सीमा बिसवास जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सुधा कोंगारा द्वारा निर्देशित, सुधा और शालिनी उषादेवी द्वारा लिखित, पूजा तोलानी के डायलॉग और जी.वी. प्रकाश कुमार म्यूजिक के साथ , सरफिरा का निर्माण अरुणा भाटिया (केप ऑफ गुड फिल्म्स), साउथ सुपरस्टार सूर्या और ज्योतिका (2डी एंटरटेनमेंट) और विक्रम मल्होत्रा (अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट) द्वारा किया गया है।
कड़वा सत्य