मुंबई, 09 सितंबर (कड़वा सत्य) बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार के 57वें जन्मदिन के मौके पर ‘कन्नप्पा’ की टीम ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके किरदार का एक मनमोहक पोस्टर भी साझा किया।
अक्षय जल्द ही तेलुगु फिल्म ‘कन्नप्पा’ में भगवान शिव की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फ़िल्म में विष्णु मांचू मुख्य भूमिका में हैं।
कन्नप्पा फिल्म के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट में लिखा गया, “@अक्षय कुमार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! इस फिल्म में भगवान शिव का आपका चित्रण आपके अटूट समर्पण का प्रमाण है। टीम #कन्नप्पा आपको आज और हमेशा खुश रहने की कामना करती है।”
पोस्टर में अक्षय का चेहरा सामने नहीं आया है, लेकिन पवित्र रुद्राक्ष माला से सजी उनकी भुजाओं ने प्रशंसकों का उत्साह दोगुना कर दिया।
कन्नप्पा का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह द्वारा किया गया है और फ़िल्म मांचू के बैनर एवीए एंटरटेनमेंट और 24 फ्रेम्स फैक्ट्री द्वारा निर्मित है। इस फिल्म में प्रीति मुकुंदन, मोहनलाल, मोहन बाबू, आर सरथकुमार, ब्रह्मानंदम, मधु और मुकेश ऋषि भी हैं। इसे तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, सहित हिंदी और अंग्रेजी भाषा में रिलीज़ किया जाएगा।
‘कन्नप्पा’ एक पौराणिक कल्पना है। रिलीज डेट का अभी खुलासा नहीं किया गया है।
समीक्षा
कड़वा सत्य