नयी दिल्ली 15 जनवरी (कड़वा सत्य) पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) ने बुधवार को कहा कि वैश्विक आर्थिक सुस्ती और लगातार भू-राजनीतिक चुनौतियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था लचीली बनी हुई है और चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 6.8 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2025-26 में 7.7 प्रतिशत की दर से बढऩे की उम्मीद है।
पीएचडीसीसीआई के पीएचडी रिसर्च ब्यूरो ने ‘न्यू ईयर इकोनॉमिक्स पीएचडीसीसीआई इकोनॉमिक आउटलुक 2025’ को आज यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जारी किया जिसमें ये बातें कही गयी है। इसमें कहा गया है कि अगले तीन वर्षों (2025-2027) में भारत शीर्ष 10 अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक लचीली अर्थव्यवस्था होगी। यह विश्लेषण प्रमुख मैक्रोइकॉनोमिक संकेतकों पर आधारित है, जिसमें जीडीपी की वृद्धि, निर्यात, बचत, निवेश और ऋण से जीडीपी अनुपात शामिल हैं।