नयी दिल्ली, 02 सितंबर (कड़वा सत्य) इस साल अगस्त में भारत की फैक्ट्री गतिविधियां धीमी गति से बढ़ीं है क्योंकि आज जारी मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) पिछले महीने के 58.1 से घटकर 57.5 पर आ गया है। हालांकि एसएंडपी ग्लोबल द्वारा संकलित एचएसबीसी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई अपने दीर्घकालिक औसत 54 से ऊपर रहा, जो परिचालन स्थितियों में पर्याप्त सुधार का संकेत देता है।
50 से नीचे का पीएमआई प्रिंट संकुचन का संकेत देता है, जबकि इससे ऊपर का प्रिंट गतिविधियों में विस्तार को दर्शाता है।