जयपुर, 21 जुलाई (कड़वा सत्य) राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि पुराने समय की तरह हम अजमेर को पुनः खेल नगरी के रूप में विकसित करेंगे और वह प्रदेश में खेलों का नया हब बनेगा।
श्री देवनानी ने अजमेर शहर के विभिन्न खेलों के सैकड़ों खिलाडियों और खेल प्रशिक्षकों द्वारा स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना और एथलेटिक्स अकादमी की घोषणा पर रविवार को अजमेर में उनका स्वागत एवं अभिनंदन के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने प्रशासनिक अफसरों के साथ स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापना के लिए काजीपुरा एवं हाथीखेड़ा गांवों में प्रस्तावित भूमि का अवलोकन भी किया।