अजमेर , 07 सितंबर (कड़वा सत्य) राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासूदेव देवनानी ने कहा है कि अपने पेशे में व्यस्तता के कारण तनावग्रस्त रहने वाले चिकित्सकों के जीवन में खेलकूद की अहम भूमिका है , जिसके जरिए वे ‘रिलैक्स’ रह सकते हैं।
अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के डा. भीमराव अम्बेडकर सभागार में रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन की ओर से छह दिवसीय ‘ खेल स्पैक्ट्रम ‘ के उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि चिकित्सक रिलैक्स रहेगा तो उसके जीवन में स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मन और स्वस्थ मस्तिष्क सक्रिय रहेगा, जिससे वह चिकित्सक के रूप में समाज की ज्यादा से ज्यादा सेवा कर सकेगा।