नयी दिल्ली, 16 जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय अरबपति गौतम अडानी की कंपनियों के खिलाफ अपनी विवादास्पद वित्तीय रिपोर्टों के लिए चर्चा में आयी अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के प्रवर्तक ने अचानक अपनी फर्म को बोरिया बिस्तर समेटने की घोषणा कर दी है।
कंपनी के प्रवर्तक और प्रतिभूति बाजार के चर्चित मंदडिया शॉर्ट सेलर नेट एंडरसन ने हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद करने की घोषणा कंपनी की वेबसाइट पर बुधवार को की। उन्होंने कहा कि वह अपनी छोटी लेकिन प्रसिद्ध फर्म हिंडेनबर्ग रिसर्च को बंद कर रहे हैं।