कोलंबो 14 अगस्त (कड़वा सत्य) श्रीलंका और भारत के बीच टाई हुए पहले एकदिवसीय मुकाबले में आधिकारियों की गलती के कारण सुपर ओवर नहीं हुआ।
मैदानी अंपायर जोएल विल्सन, रवींद्र विमलासिरी, साथ ही रेफरी रंजन मदुगले, टीवी अंपायर पॉल रायफल और चौथे अंपायर रूचिरा पल्लीयागुरुगे ने आंतरिक तौर पर स्वीकार किया है कि उन्होंने एकदिवसीय की खेल परिस्थितियों को गलत समझा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकट परिषद (आईसीसी) की खेल परिस्थितियों के अनुसार टाई मैच में सुपर ओवर कराया जाना चाहिए था।













