नयी दिल्ली 16 जुलाई (कड़वा सत्य) पहुंच और समावेश को बढ़ावा दे रहे गैर लाभकारी संगठन स्वयं की संस्थापक अध्यक्ष स्मिनू जिंदल ने आज कहा “ पहुंच को प्राथमिकता देकर, हम न केवल कम गतिशीलता वाले व्यक्तियों के लिए दरवाजे खोल रहे हैं, बल्कि एक अधिक समावेशी भविष्य का मार्ग भी प्रशस्त कर रहे हैं, जहाँ विविधता का सम्मान के साथ जश्न मनाया जाता है।”
सुश्री जिंदल ने यहां एक कार्यशाला में कहा “ पहुंच एक मौलिक अधिकार है, और स्वयं में हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि सभी के लिए स्थान स्वागत योग्य हों।”