ह्यूस्टन 13 जुलाई (कड़वा सत्य) भारत की अनाहत सिंह और उनकी हमवतन टियाना पारस पुरिया विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप में में जीत दर्ज करते हुए लड़कियों के वर्ग में तीसरे दौर में पहुंच गईं है।
शुक्रवार रात ह्यूस्टन में खेले गये मुकाबले में 16 वर्षीय राष्ट्रीय चैंपियन अनाहत सिंह ने दक्षिण अफ्रीका की डेने वान जिल को 11-3, 11-2, 11-6 से हराया। अगले दौर में अनाहत का मुकाबला अमेरिका की सामंथा जाफी से होगा। पहले दौर में अनाहत को बाय मिला था।