मुंबई, 22 जनवरी (कड़वा सत्य) बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की है।
आज अयोध्या में श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है। बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां अयोध्या पहुंच रही हैं। अनुपम खेर और रजनीकांत भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। अनुपम खेर ने सोशल मीडिया हैंडल पर रजनीकांत के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर साझा की है।
अनुपम खेर ने रजनीकांत के साथ तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है, ‘श्री राम जन्म भूमि, अयोध्या में अपने दोस्त और वन एंड ओनली सुपरस्टार रजनीकांत से मुलाकात। जय श्री राम। थलाइवा।’
प्रेम