मुंबई, 31 अक्टूबर (कड़वा सत्य) बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने सिकंदर खेर को उनके जन्मदिन की बधाई दी है।
सिकंदर खेर अभिनेत्री किरण खेर और उनके पहले पति गौतम बेरी के बेटे हैं। गौतम बेरी से तलाक होने के बाद किरण खेर ने अनुपम खेर से शादी रचाई। किरण खेर और अनुपम खेर की जब शादी हुई तब सिकंदर की उम्र महज चार वर्ष थी। आज सिकंदर खेर का जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के अवसर पर अनुपम खेर ने एक वीडियो साझा किया है। इसके साथ एक लंबा नोट लिखा है।इसमें उन्होंने सिकंदर खेर को जन्मदिन की बधाई दी है।
अनुपम खेर ने जो पोस्ट साझा किया है, उसमें उनकी और परिवार के अन्य सदस्यों की तस्वीरें हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘जन्मदिन मुबारक हो प्रिय सिकंदर! भगवान आपको दुनिया की सारी खुशियां दे। तुम्हारी उम्र चार साल थी, जब तुम मेरी जिंदगी में आए। यह मेरे लिए एक शानदार यात्रा रही है। खास तौर पर अब जब तुम मेरा हाथ पकड़ रहे हो। तुम्हारे इस प्यार और परवाह के लिए धन्यवाद’।’तुम जितनी परवाह करते हो, उसे कभी दिखाते नहीं हो, लेकिन मैं इसे हर समय महसूस करता हूं। तुम्हारे जन्मदिन पर यही कामना है कि तुम लंबा और स्वस्थ जीवन जियो। मैं तुम्हारे अभिनय का कायल हूं। खूब खुश रहो। तुम्हें हमेशा प्यार’।
कड़वा सत्य