नई दिल्ली, 7 फरवरी (कड़वा सत्य) ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने बुधवार को कहा कि उत्तराखंड विधानसभा में पारित समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक अनुचित, अनावश्यक और “ विविधता में एकता की भावना” के खिलाफ है।
एआईएमपीएलबी ने यहां जारी एक बयान में आरोप लगाया कि कानून को “राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए जल्दबाजी में” मेें लाया गया है। एआईएमपीएलबी के प्रवक्ता डॉ. एसक्यूआर इलियास ने कहा, “यह महज दिखावा है और राजनीतिक प्रचार से ज्यादा कुछ नहीं है।”