नयी दिल्ली 07 मार्च (कड़वा सत्य) निजी क्षेत्र के शिक्षण संस्थान शिव नादर इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस (आईओई) ने गुरुवार को इंजीनियरिंग स्कूल के बी.टेक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाली पांच मेधावी छात्राओं के लिए चार लाख रुपये की छात्रवृत्ति शुरू करने की घोषणा की।
शिव नादर आईओई की उप कुलपति डॉ. अनन्या मुखर्जी ने यहां यह घोषणा करते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुरू की जा रही ये छात्रवृतियां महिलाओं को इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश को प्रोत्साहन देंगी। इससे इंजीनियरिंग के क्षेत्र में महिलाओं को बढ़ावा मिलेगा और उनकी योग्यताओं का लाभ समाज को मिल सकेगा।