नयी दिल्ली 07 मार्च (कड़वा सत्य) शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश और नियुक्तियों के लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को एक बार फिर 15 मार्च को अपने समक्ष पेश होने को कहा है।
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि आयोग ने मुख्य सचिव को 15 मार्च को अपराह्न 12.30 बजे राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के कार्यालय में पेश होने का आदेश दिया है। आयोग ने कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव को निर्धारित तिथि और समय पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोग के समक्ष उपस्थित होने की अनुमति है।