नयी दिल्ली 10 मई (कड़वा सत्य) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष डॉ. समीर वी कामत ने देश को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए वैज्ञानिकों से अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी विकसित करके खुद को राष्ट्र की सेवा में समर्पित करने की अपील की है।
डीआरडीओ ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस से एक दिन पहले शुक्रवार को अपनी प्रयोगशालाओं और प्रतिष्ठानों में विभिन्न कार्यक्रम और व्याख्यान आयोजित किए। रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डा कामत ने यहां रक्षा विज्ञान मंच (डीएसएफ) द्वारा आयोजित एक विशेष समारोह की अध्यक्षता की।