काबुल, 17 अक्टूबर (कड़वा सत्य) अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार ईरान और पाकिस्तान सीमा पर हुयीं अफगानिस्तान के प्रवासियों की संभावित हत्या से जुड़ी एक घटना की जांच कर रही है।
तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने दी है। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा “ईरान और पाकिस्तान के बीच सीमा पर अफगानों की शहादत और घायल होने के बारे में मीडिया में अस्पष्ट खबरें प्रकाशित हो रही हैं, ऐसे इस संबंध में अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात के विभिन्न विभाग और उसके राजनयिक प्रतिनिधि इस घटना की जांच कर रहे हैं।”