काबुल, 11 अगस्त (कड़वा सत्य) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिमी छोर पर स्थित दश्त-ए-बारची इलाके में रविवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने यह जानकारी दी।
जादरान ने घटना के कुछ घंटों बाद अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर पुष्टि की, “दश्त-ए-बारची इलाके में एक मिनी बस में एक चिपकने वाला विस्फोटक फट गया । प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति की जान चली गई और 11 अन्य घायल हो गए।”