कोलंबो 02 फरवरी (कड़वा सत्य) अफगानिस्तान ने आज से शुरु हुए एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक श्रीलंका के खिलाफ दो विकेट पर 90 रन बना लिये है।
श्रीलंका ने शुक्रवार को यहां टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जदरान शून्य का विकेट खो दिया। उन्हें असिथा फर्नांडो ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रहमत शाह ने नूर अली जदरान के साथ पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट लिये 56 रनों की साझेदारी हुई। नूर अली जदरान 31 रन बनाकर आउट हुये। नूर को भी असिथा फर्नांडो ने आउट कर पवेलियन भेजा। लंच तक श्रीलंका ने 25 ओवर में 90 रन बना लिये है और रहमत नाबाद 48 रन और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी नाबाद 10 रन पर क्रीज पर मौजूद है।