काबुल, 19 मई (कड़वा सत्य) अफगानिस्तान के घोर और फरयाब प्रांतों में बाढ़ से मरने वालों की संख्या लगभग 70 हो चुकी है। यह जानकारी अफगान मीडिया ने दी।
शनिवार को, एरियाना न्यूज ब्रॉडकास्टर ने कहा कि घोर में बाढ़ के कारण 50 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लापता हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि फरयाब में सात और लोगों की मौत हो गई।
फरयाब में बाढ़ से 18 लोग मारे गए, टोलो न्यूज ब्रॉडकास्टर ने शनिवार को कहा कि सर-ए पोल प्रांत भी आपदा से प्रभावित हुआ है।
कड़वा सत्य