काबुल, 08 अप्रैल (कड़वा सत्य) पूर्व अफगानिस्तान के लघमन प्रांत में एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी और अन्य दस घायल हो गये। स्थानीय मीडिया आउटलेट टोलों न्यूज ने सोमवार को यह सूचना दी।
स्थानीय टीवी ने सूचना एवं संस्कृति के प्रांतीय निदेशक अब्दुल नूर रासुली के हवाले से आज बताया कि घटना प्रांत के दौलत शाह जिले के बाहरी क्षेत्र में हुयी।
इसी तरह, दक्षिण अफगानिस्तान में शनिवार को दो अन्य सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये थे।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तेज रफ्तार वाहन और टूटी-फूटी सड़कों के कारण हर साल सैंकड़ों लोग जान से हाथ धोते हैं।
,
कड़वा सत्य