काबुल, 08 जुलाई (कड़वा सत्य) उत्तरी अफगानिस्तान के जौज़्ज़ान प्रांत में हुई सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी स्थानिय अधिकारियों ने दी।
पुलिस यातायात के प्रांतीय प्रबंधक शाब्बिर अहमद सईदी ने कहा कि दुर्घटना देर रात रविवार को हुई जब एक यात्री ख्वाजा प्रांत के दोकोह जिले में जावजान को पड़ोसी प्रांत से जोड़ने वाले राजमार्ग पर एक ईंधन टैंकर से टकरा गई ।
सईदी ने बताया कि मृतकों को प्रांतीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें 04 बच्चे शामिल थे। अफगानिस्तान में सड़क की खराब स्थिति, लापरवाही से गाड़ी चलाना, चुनौतीपूर्ण इलाके, ओवरलोड़िंग, ओवरटेकिंग और तेज गति के कारण प्रायः दुर्घटना होती रहती है।
सं
कड़वा सत्य