पुल-ए-खुमरी, 16 जुलाई (कड़वा सत्य) अफ़गानिस्तान के उत्तरी बघलान प्रांत में यात्रियों से भरी बस एक नाले में गिर गयी जिससे 17 लोगों की मौत हो गई और 34 अन्य घायल हो गए।
यह जानकारी प्रांतीय पुलिस मौलवी शिर अहमद बुरहानी ने दी। यह सड़क दुर्घटना मंगलवार को खिंजन जिले में लापरवाह तरीके से ड्राइविंग करने से हुई । जिसमें तीन बच्चे व दो महिलाओं समेत 17 लोगों की मौत हो गयी। शामिल थे। इसके अलावा बस में सवार 34 अन्य लोग घायल हो गये।
ऐसी ही समान दुर्घटना पश्चिमी अफ़गानिस्तान में हेरायत प्रांत में चार जुलाई को हुई, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गयी और 15 अन्य घायल हुए।
सं.
कड़वा सत्य