नयी दिल्ली 08 जनवरी (कड़वा सत्य) अबिन मैथ्यू के पंजे से पुड्डुचेरी ने सोमवार को एलीट ग्रुप डी मुकाबले में दिल्ली को नौ विकेट से हरा दिया है।
आज यहां अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में दिल्ली की दूसरी पारी में कल के 126 के स्कोर में 19 रन का इजाफा कर 145 के स्कोर पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई और उसकी कुल बढ़त 49 रन रही। हर्ष त्यागी 28 रन और ईशांत शर्मा पांच रन बनाकर आउट हुये। पुड्डुचेरी ने दूसरी पारी में 13.4 ओवर में एक विकेट पर 51 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। आकाश करगावे 23 रन बनाकर आउट हुये उन्हें चौहान ने बोल्ड आउट किया। जय पांडे ने नाबाद 21 रन और मरिमुथु विकनेरश्वरन ने नाबाद सात रन बनाये।