नयी दिल्ली 20 फरवरी (कड़वा सत्य) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) नेतृत्व वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) के पदाधिकारियों ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के छात्रों की समस्याओं को जानने तथा उनके समाधान की ओर ले जाने के लिए ‘डूसू इन कैंपस’ अभियान शुरु किया है।
इस अभियान के अंतर्गत तीन समूहों में डूसू के पदाधिकारी हंसराज कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, रामजस कॉलेज, शिवाजी कॉलेज, राजधानी कॉलेज, लक्ष्मीबाई कॉलेज, श्री अरबिंदो कॉलेज, कॉलेज फॉर वोकेशनल स्टडीज आदि में जाकर छात्रों से मिलें और उनकी समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास किया तथा कॉलेज परिसर की गतिविधियों और डूसू की वर्तमान योजनाओं से छात्रों को अवगत कराया। छात्रा-छात्रों से संवाद के बाद डूसू ने अलग-अलग कॉलेजों के प्राचार्यों को ज्ञापन देकर कॉलेज की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।