नयी दिल्ली 03 जुलाई (कड़वा सत्य) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग् ीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर उन्हें कृषि शिक्षा में सुधार संबंधी विभिन्न मांगों के लिए एक ज्ञापन दिया।
अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने श्री चौहान से नए शैक्षणिक संस्थान खोलने, वर्तमान के विभिन्न कृषि शिक्षा संस्थानों के बुनियादी ढांचे में सुधार, कृषि शिक्षा के मानकों में सुधार , कृषि अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए शीघ्रता से प्रयास, कृषि विषय की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए वर्तमान की आवश्यकताओं के अनुरूप अवसरों के सृजन, कृषि उच्च शिक्षा के मानकों में एकरूपता, कृषि उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करने जैसे बिंदु रखें हैं।