नयी दिल्ली 20 जून (कड़वा सत्य) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने बुधवार रद्द हुए यूजीसी-नेट परीक्षा , राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में व्याप्त अराजकता और लगातार हो रहे पेपर लीक मामले को लेकर गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया और दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय में एनटीए का पुतला दहन किया। इस दौरान अभाविप के प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने इस पूरे घटना क्रम में संलिप्त नक़ल माफियाओं पर सख़्त से सख़्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से एनटीए द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में व्यापक स्तर पर अनियमितता, गड़बड़ी तथा पेपर लीक जैसे मामले निकल कर सामने आ रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले नीट – यूजी के पेपर में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी सामने आयी और फिर 18 तारीख को संपन्न हुए यूजीसी नेट की परीक्षा को 19 जून को रद्द करना पड़ा।