बैंकॉक 26 मई (कड़वा सत्य) भारतीय मुक्केबाजों अभिनाश जामवाल और निशांत देव ने विश्व ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट 2024 में रविवार को शुरुआती राउंड के मुकाबलों में आसान जीत दर्ज की।
आज यहां थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित दूसरे क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम में ओलंपियन शिव थापा की जगह लेने वाले जामवाल ने पुरुषों के 63.5 किग्रा वर्ग के अपने पहले दौर के मुकाबले में लिथुआनिया के एंड्रीजस लावरेनोवास को हराया, वहीं देव ने 71 किग्रा वर्ग में गिनी-बिसाऊ के अरमांडो बिगहाफा को मात दी।