मुंबई, 25 जुलाई (कड़वा सत्य) बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन ने दत्त और रवीना टंडन की आने वाली फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
निधि दत्त और बिनॉय के गांधी निर्मित ‘घुड़चढ़ी’एक रोमांटिक ड् ा है, जिसमें दत्त,रवीना टंडन,पार्थ समथान और खुशाली कुमार की अहम भूमिका है।’घुड़चढ़ी’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 09 अगस्त से स्ट्रीम होगी।
अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग् स्टोरी पर फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ का ट्रेलर शेयर किया है।फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा, ‘ऑल द बेस्ट निधि और बिनॉय। आपके और इस नए सफर के लिए बहुत उत्साहित हूं। टीम को शुभकामनाएं!’
कड़वा सत्य