दुबई, 05 फरवरी (कड़वा सत्य) भारत के अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में घरेलू श्रृंखला शानदार प्रदर्शन कर नवीनतम आईसीसी पुरुष टी-20 खिलाड़ी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाकर शीर्ष के करीब पहुंच गये है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से आज जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार मुम्बई में इंग्लैड के खिलाफ पांचवें मैच में 54 गेंदों में 135 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले अभिषेक बल्लेबाजों के लिए अंतरराष्ट्रीय टी-20 रैंकिंग में 38 स्थान की छलांग के साथ शीर्ष के बेहद करीब दूसरे स्थान पर पहुंच गये है।