बेंगलुरु 26 मार्च (कड़वा सत्य) भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा है कि अभी मेरे अंदर बहुत सारा टी-20 क्रिकेट शेष है।
कल रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 77 रनों की पारी खेलने वाले कोहली ने कहा, “आपको हमेशा एक प्लान के साथ आना होता है और हमेशा अपने खेल में सुधार लाने का प्रयास करना होगा है। मुझे पता है कि फिलहाल विश्व के कई हिस्सों में मेरा नाम टी-20 क्रिकेट में केवल खेल को बढ़ावा देने के लिए लिया जाता है, लेकिन शायद अब भी मेरे अंदर दम बचा है।” उन्होंने कहा, “सालों से यह चलता आ रहा है और जब आप कोई खेल खेलते हैं तो लोग कई तरह की बातें करते हैं। उपलब्धियां, आंकड़े और नंबर्स। जब आप पीछे मुड़कर देखेंगे तो आप आंकड़े या नंबर्स के बारे में नहीं सोचेंगे। आप उन यादों के बारे में सोचेंगे जो आप बनाएंगे। राहुल भाई भी ड्रेसिंग रूम में आजकल यही बात करते हैं। जब आप खेलते हैं तो अपना सबकुछ लगा देते हैं क्योंकि आप ड्रेसिंग रूम में दोस्तों के साथ होना और प्रशंसकों के साथ खेलना मिस करेंगे।”