न्यूयार्क 01 जून (कड़वा सत्य) टी20 विश्वकप के लिये अपने इकलौते अभ्यास मैच में भारत ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
अभ्यास मैच में विराट कोहली की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम मैदान पर उतरी है। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा कि पहले बल्लेबाजी करने का कोई खास कारण नहीं है। उन्होने कहा कि अभ्यास मैच में विराट नहीं खेल रहे हैं।
टीम इस प्रकार है भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
बांग्लादेश: तंजीद हसन, सौम्य सरकार, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, तनवीर इस्लाम, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।
विश्चकप के मुख्य मुकाबले भारतीय समयानुसार रविवार सुबह से खेले जायेंगे। उदघाटन मैच अमेरिका और कनाडा के बीच होगा। भारत अपना पहला मैच पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा जबकि चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से उसका मुकाबला नौ जून को होगा।
कड़वा सत्य