पोर्ट ऑफ स्पेन, 31 मई (कड़वा सत्य) निकोलस पूरन (75), कप्तान रोवमन पॉवेल (52) और शरफेन रदरफोर्ड (47) रनों की तूफानी पारियों तथा उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज ने अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को 35 रनों से हरा दिया है।
गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे ओवर में ऐश्टन एगार ने शे होप को 14 रन पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये निकोलस पूरन ने जॉनसन चार्ल्स के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट लिये 90 रनों की साझेदारी हुई। निकोलस पूरन ने 25 गेंद पर पांच चौके और आठ छक्के लगाते हुए सर्वाधिक 75 रन और जॉनसन चार्ल्स ने 31 गेंदों में 40 रन बनाये। कप्तान पोवेल के 25 गेंद में चार चौके और चार छक्के लगाते हुए 52 रन की पारी खेली। शेरफाने रदरफोर्ड ने 18 गेंद में नाबाद 47 रन बनाए और शिमरॉन हेटमायर 18 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 257 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऐडम जम्पा ने दो विकेट लिये। टिम डेविड ने एक बल्लेबाज को आउट किया।