हैदराबाद, 29 अक्टूबर (कड़वा सत्य)बॉलीवुड के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन ने तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी को अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया है।
यह पुरस्कार अक्किनेनी इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक समारोह में सोमवार को दिया गया। यह पुरस्कार चिरंजीवी के सिनेमा में आजीवन योगदान के लिए दिया गया है। यह उनकी उपलब्धियों का सम्मान है। चिरंजीवी ने बीग बी का सम्मान करते हुए उनके पैर छुए और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह तेलुगु फिल्म उद्योग का हिस्सा बनने पर गर्व महसूस करते हैं। उन्होंने अपने तेलुगु डेब्यू की भी चर्चा की, जो इस साल प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी में हुई थी।
इस पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2005 में हुई थी और इसका उद्देश्य सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए कलाकारों को सम्मानित करना है। इससे पहले यह पुरस्कार देव आनंद, लता मंगेशकर, शबाना आजमी, हेमा मालिनी, रेखा, एसएस राजामौली और श्रीदेवी जैसी महान हस्तियों को दिया जा चुका है। इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले चिरंजीवी 13वीं हस्ती हैं।पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिष्ठित एएनआर की 100वीं जयंती मनाई गई।इस अवसर पर चिरंजीवी की मां अंजना देवी, पुत्र चरण और कई लोकप्रिय टॉलीवुड हस्तियां मौजूद थीं।
अभिनेता चिरंजीवी ने एक्स पर लिखा, “अक्किनेनी नागेश्वर राव गारू के शताब्दी वर्ष में उनके नाम पर प्रतिष्ठित एएनआर नेशनल अवार्ड प्राप्त करके अपने को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। यह सम्मान मुझे मेरे सदैव गुरु अमित जी के हाथों मिला है। मैं अपनी सिनेमाई यात्रा और अपनी हर उपलब्धि में योगदान देने वाले हर किसी का शुक्रिया अदा करता हूं।”
चिरंजीवी की अगली फिल्म ‘विश्वंभरा’ 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है, जो एक फैंटेसी फिल्म है जिसका निर्देशन मल्लिदी वासिस्ठा ने किया है। इस फिल्म में चिरंजीवी के साथ तृषा कृष्णन भी मुख्य भूमिका में हैं।
,
कड़वा सत्य