मुंबई, 05 फरवरी (कड़वा सत्य) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन को जन्मदिन की शुभकामना दी है।
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अमिताभ ने बेटे अभिषेक बच्चन के 49वें जन्मदिन पर एक बेहद खास तस्वीर के साथ अपने मन की बात को प्रशसंकाे के साथ शेयर की है।
अभिषेक बच्चन को 49वें जन्मदिन के मौके पर अमिताभ बच्चन ने अनसीन तस्वीर के साथ शुभकामनाएं दीं।अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की। तस्वीर में अमिताभ मैटरनिटी वार्ड में नवजात अभिषेक के पास खड़े नजर आए, जहां उनके साथ स्टाफ नजर आ रहा है। मोनोक्रॉम तस्वीर के साथ अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, ‘अभिषेक 49 साल के हो गए और अब नए साल में प्रवेश कर रहे हैं। 5 फरवरी 1976 का वो दिन था… समय तेजी से बीत गया!’
कड़वा सत्य