नयी दिल्ली,12 मई (कड़वा सत्य) कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी सभा में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक पत्रकार की पिटाई कर प्रेस का गला घोटने का काम किया है लेकिन पुलिस इस पूरे घटनाक्रम में मूकदर्शक बनी रही।
दोनों नेताओं ने कहा कि आज देश में मीडिया का एक वर्ग झूठ फैला रहा है और प्रधानमंत्री से शाबाशी पा रहा है तो एक दूसरा वर्ग है जो जान जोखिम में डालकर सच बोल रहा है और सच बोलने की कीमत चुका रहा है।
श्री गांधी ने कहा,“आज देश में दो तरह का मीडिया है -एक वो जिनकी पीठ ‘झूठ और नफ़रत’ फैलाने पर प्रधानमंत्री खुद थपथपाते हैं। दूसरे वो जो ‘सच की आवाज़’ उठाने की कीमत अपनी जान जोखिम में डाल कर चुका रहे हैं। देश के गृहमंत्री की सभा में बस अपना काम कर रहे एक जुझारू पत्रकार के साथ पुलिस के संरक्षण में ऐसी गुंडागर्दी बताती है कि भारत क्यों नरेंद्र मोदी के राज में प्रेस फ्रीडम के मामले में 159वें स्थान पर है। हम सब इस बहादुर युवा के साथ खड़े हैं।”
श्रीमती वाड्रा ने दावा किया कि पत्रकार श्री शाह की चुनावी सभा के दौरान महिलाओं से बात कर रहे थे और महिलाएं बोल रही थीं कि उन्हें पैसा देकर चुनावी सभा में लाया गया है लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं को यह पसंद नहीं आया तथा उन्होंने पत्रकार की पिटाई कर दी।
उन्होंने कहा,“रायबरेली में गृहमंत्री जी की सभा में भाजपा के लोगों ने पत्रकार राघव त्रिवेदी को बेरहमी से पीटा। गृहमंत्री जी भाषण देते रहे और पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही। पत्रकार को सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि उन्होंने कुछ महिलाओं से बात की थी जो कह रही थीं कि सभा में आने के लिए उन्हें पैसे दिए गए।”
कांग्रेस महासचिव ने कहा,“पूरे देश के मीडिया का मुंह बंद कर देने वाली भाजपा को यह बर्दाश्त नहीं है कि उनके खिलाफ कहीं कोई आवाज उठे। संविधान खत्म करने का अभियान चला रही भाजपा इस देश से लोकतंत्र को खत्म कर जनता की आवाज छीन लेना चाहती है।”
.
कड़वा सत्य