नयी दिल्ली 15 जुलाई (कड़वा सत्य) अमेजन इंडिया ने आज 20 और 21 जुलाई को हो रहे प्राइम डे की घोषणा करते हुये इस दौरान किये जाने वाले पेशकशों का ऐलान किया।
अमेजन प्राइम के डिलीवरी और रिटर्न अनुभव इंडिया एवं उभरते बाजार के प्रमुख अक्षय साही, अमेजन इंडिया के निदेशक एवं प्राइम के प्रमुख अग्रवाल और प्राइम वीडियो के कंटेेंट लाइसेंसिंग के निदेशक मनीष मेंघानी ने आज यहां यह घोषणा करते हुये कहा कि अमेजन इंडिया अपने इस साल के सबसे प्रतीक्षित 2-दिवसीय उत्सव की मेजबानी करने के लिए तैयार है, जिसमें प्राइम मेंबरों को प्राइम डे 2024 के दौरान ‘खुशियाँ खोजने’ के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। यह रोमांचक शॉपिंग इवेंट 20 जुलाई को रात 12:00 बजे शुरू होगा और 21 जुलाई को रात 11:59 बजे तक चलेगा। यह आ करने, ब्लॉकबस्टर मनोरंजन का आनंद लेने और विभिन्न श्रेणियों में शानदार डील और बचत का आनंद लेने का सही समय है। प्राइम मेंबर स्मार्टफोन्स, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, टीवी, एप्लायंसेस, अमेजन डिवाइस, फैशन और ब्यूटी, होम और किचन, फर्नीचर, रोजमर्रा की आवश्यकताएँ और बहुत कुछ पर छूट का लाभ उठा सकते हैं।