नयी दिल्ली 07 अक्टूबर (कड़वा सत्य) ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया ने डायल 4242 के साथ साझेदारी में डिलीवरी एसोसिएट्स के लिए एम्बुलेंस सेवाएं शुरू की हैं।
कंपनी ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि अमेजन ने डिलीवरी सर्विस पार्टनर और उनके डिलीवरी एसोसिएट्स, आई हैव स्पेस और फ्लेक्स प्रोग् में 50,000 से अधिक एसोसिएट्स को लाभ पहुंचाने वाला एक व्यापक छह महीने का स्वास्थ्य अभियान शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य डिलीवरी एसोसिएट्स को आंख और दांतों की जांच सहित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच प्रदान करना है। साथ ही डिलीवरी एसोसिएट्स के बीच उनके चल रहे व्यापक स्वास्थ्य और दुर्घटना कवरेज के लिए जागरूकता पैदा करना है, जिसमें महिला डिलीवरी एसोसिएट्स के लिए मातृत्व कवर भी शामिल है।