नयी दिल्ली, 21 जनवरी (कड़वा सत्य) अमेज़न ने दिल्ली में आयोजित अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर प्रोग् के पहले ‘करियर ऑफ द फ्यूचर’ सम्मेलन के दौरान मंगलवार को घोषणा की कि 2021 में लॉन्च किये गये अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर प्रोग् ने आठ राज्यों के 272 जिलों में सरकारी स्कूलों के 30 लाख विद्यार्थियों और 20,000 से अधिक शिक्षकों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया है।
प्रौद्योगिकी क्षेत्र में लैंगिक अंतर को पाटने के लिये तैयार यह कार्यक्रम में मुख्य रूप से टियर-2 शहरों में रहने वाले कक्षा छह और उससे ऊपर के विद्यार्थियों को लक्षित करता है और इसके तहत उन्हें हिंदी, अंग्रेज़ी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, उड़िया और मराठी सहित सात भारतीय भाषाओं में आकर्षक, बहुभाषी शिक्षण सामग्री तक पहुंच प्रदान की जाती है।