वाशिंगटन 13 जनवरी (कड़वा सत्य) अमेरिका की सेना ने यमन में हाउती विद्रोहियों के ठिकानों पर एक और हवाई हमला किया है।
सीएनएन ने अमेरिकी अधिकारियों के नामों का खुलासा न करने की शर्त पर उनके हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार रात शुरू किये गये हमले अमेरिका और ब्रिटेन की ओर से गुरुवार को किये गये हमलों की तुलना में बहुत छोटे पैमाने पर थे। अमेरिका ने यह एक और अतिरिक्त हमला एकतरफा किया है। ज्वाइंट स्टाफ के निदेशक डगलस सिम्स ने बताया कि माना जाता है कि गुरुवार के हमलों से लाल सागर में जहाजों पर हमला करने की हाउती विद्रोहियों की क्षमता कमजोर हुई है। उन्होंने कहा , “हम किसी भी प्रतिक्रिया के लिए तैयार हैं।”
डेस्क
/डेस्क