ह्यूस्टन, 13 अप्रैल (कड़वा सत्य) अमेरिका के टेक्सास राज्य के ब्रेनहैम में शुक्रवार को एक चोरी हुए सेमीट्रेलर के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के कार्यालय में घुस जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
टेक्सास के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आठ घायलों का घटनास्थल पर ही इलाज किया गया जबकि छह अन्य को गंभीर चोटों के कारण स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया।
अधिकारियों के अनुसार, चालक की पहचान क्लेनार्ड पार्कर (42) के रुप में हुई है, उसे कोई चोट नहीं आई और उसे हिरासत में ले लिया गया।
स्थानीय मीडिया ने बताया कि पार्कर को गुरुवार को ब्रेनहैम में सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के कार्यालय में उसके वाणिज्यिक चालक के लाइसेंस के नवीनीकरण से इनकार कर दिया गया। उसने उसी दिन बाद में सेमीट्रेलर चुरा लिया।
स्काईआई वीडियो में कार्यालय और 18-पहिया वाहन को व्यापक क्षति दिखाई गई।
कड़वा सत्य/शिन्हुआ