न्यूयॉर्क, 17 मार्च (कड़वा सत्य) अमेरिका के फिलाडेल्फिया के बाहर एक उपनगरीय टाउनशिप में शनिवार को हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई।
स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है।
फिलाडेल्फिया इन्क्वायरर अखबार की रिपोर्ट के अनुसार गोलीबारी बक्स काउंटी के फॉल्स टाउनशिप में दो घरों में हुई। पीड़ित हमलावरों के परिचित थे।
हमलावर ने घटना के बाद एक कार को हाईजैक कर लिया और फरार रहा।
अखबार ने बताया कि फॉल्स टाउनशिप में गोलीबारी के बाद बक्स काउंटी सेंट पैट्रिक दिवस परेड रद्द कर दी गई।
डेस्क
/डेस्क