वाशिंगटन, 30 दिसंबर (/स्पूतनिक) अमेरिका ने इजरायल के लिए एम107 155 मिमी प्रोजेक्टाइल और संबंधित उपकरणों की 1470.5 लाख डॉलर की विदेशी सैन्य बिक्री को मंजूरी दे दी है।
अमेरिका की रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एजेंसी ने कहा, “विदेश मंत्री ने 1470.5 लाख डॉलर की अनुमानित लागत पर इज़राइल सरकार को एम107 155 मिमी प्रोजेक्टाइल और संबंधित उपकरणों की विदेशी सैन्य बिक्री को मंजूरी दे दी है। ” रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने आज कांग्रेस को इस संभावित बिक्री के बारे में सूचित करते हुए आवश्यक प्रमाणीकरण प्रदान किया।
संतोष













