वाशिंगटन, 23 मार्च (कड़वा सत्य/स्पूतनिक ) अमेरिका मॉस्को के पास क्रोकस सिटी हॉल कॉन्सर्ट स्थल पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है, पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है और इस त्रासदी के सामने रूसियों के साथ एकजुटता से खड़ा है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शनिवार को यह बात कही।
श्री ब्लिंकेन ने एक बयान में कहा, “ अमेरिका मॉस्को में कल हुए घातक आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है। हम मारे गए लोगों के परिवारों और प्रियजनों और इस जघन्य अपराध से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा करते हैं और लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। रूस इस भयावह घटना से हुई जानमाल की हानि पर शोक मना रहा है।”
सैनी
कड़वा सत्य/स्पूतनिक