वाशिंगटन, 27 जनवरी (कड़वा सत्य) अमेरिका के विदेश विभाग ने यूनान को 8.6 अरब डॉलर के अनुमानित कीमत में एफ-35 लड़ाकू विमान और संबंधित उपकरणों की संभावित बिक्री को मंजूरी दे दी है।
अमेरिका के प्रतिरक्षा विभाग ने यह जानकारी दी है। विभाग ने एक बयान में कहा, “विदेश विभाग ने 8.6 अरब डॉलर की अनुमानित लागत पर एफ-35 ज्वाइंट स्ट्राइक फाइटर कन्वेंशनल टेक ऑफ एंड लैंडिंग (सीटीओएल) विमान और संबंधित उपकरणों की यूनानी सरकार को संभावित विदेशी सैन्य बिक्री को मंजूरी देने का निर्णय लिया है।”
संतोष
/स्पूतनिक