लंदन 12 अगस्त (कड़वा सत्य) अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी ने ईरान से आगे ऐसी कार्रवाइयों से बचने का आह्वान किया है, जिससे मध्य पूर्व में स्थिति और बिगड़ सकती है।
ब्रिटेन सरकार द्वारा सोमवार को जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि “हम ईरान और उसके सहयोगियों से ऐसे हमलों से बचने का आह्वान करते हैं, जो क्षेत्रीय तनाव को और बढ़ाएंगे और युद्धवि तथा बंधकों की रिहाई पर सहमति बनाने के अवसर को खतरे में डालेंगे। वे उन कार्रवाइयों के लिए जिम्मेदार होंगे, जो शांति और स्थिरता के इस अवसर को खतरे में डालती हैं। मध्य पूर्व में तनाव को और बढ़ाने से किसी भी देश या राष्ट्र को कोई लाभ नहीं होगा।”