मिशिगन, 21 अप्रैल (कड़वा सत्य) अमेरिका के मिशिगन राज्य में शनिवार को एक बोट क्लब में जन्मदिन की पार्टी के आयोजन के दौरान हुई एक कार दुर्घटना में एक युवा भाई-बहन की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। यह जानकारी मोनरो काउंटी शेरिफ ट्रॉय गुडनो ने दी।
श्री गुडनो ने कहा कि दुर्भाग्यवश इस त्रासदी के पीड़ितों में से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसमें 8 वर्षीय बच्ची और 5 वर्षीय बच्चा शामिल हैं, दोनों भाई-बहन हैं।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना में कई अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें तीन बच्चों सहित नौ लोगों को गंभीर या चोटों के कारण अस्पतालों में पहुंचाया गया।
शेरिफ ने कहा कि दुर्घटना उस समय हुई जब एक 66 वर्षीय महिला कार चालक ने आयोजन स्थल वाले इमारत में 25 फीट अंदर तक टक्कर मार दी, उसे शराब के नशे में गाड़ी चलाने के संदेह में हिरासत में लिया गया।
कड़वा सत्य