वाशिंगटन, 23 मार्च (कड़वा सत्य) दक्षिणी अमेरिका के लुइसियाना प्रांत के सबसे बड़े शहर न्यू ऑरलियन्स में एक चौराहे के पास हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकार दी है।
न्यू ऑरलियन्स पुलिस ने कहा कि लुइसियाना प्रांत के सबसे बड़े शहर न्यू ऑरलियन्स के एक चौराहे पर शुक्रवार को हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति ने एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया है।