नयी दिल्ली 10 सितंबर (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को सिख समुदाय के बारे में दिये गये बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि श्री गांधी अमेरिका दौरे के दौरान देश के सिखों के बारे में गलत बयान देकर वहां (अमेरिका) रहने वाले सिखों को गुमराह कर रहे हैं।
श्री पुरी ने आज यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सिखों के बारे में श्री गांधी की ओर से दिये गये बयान की निंदा की और कहा कि कांग्रेस नेता ने कहा है कि भारत में सिख समुदाय तनाव में जीते हैं। उन्हें पगड़ी, कड़ा-कृपाण पहनने में दिक्कत होती है, जबकि सच्चाई यह है कि मैं पिछले 60 वर्षों से पगड़ी और कड़ा-कृपाण पहन कर गर्व महसूस करता हूँ और देश के हर हिस्से में भ्रमण करता हूं।